Pages

प्रेरणा दायक विचार

प्रेरणा दायक विचार 
*************************
*

रणादायक वाक्य

ज्ञानी वही है जो वर्तमान को ठीक प्रकार समझ सके और परिस्थिति के अनुसार आचरण करे। -होमर



आप किसी विषय का विशद ज्ञान हासिल करना चाहते हैं, तो इसे दूसरों को सिखाना शुरू कर दीजिए।- ट्रायन एडवडर्स

ऐसा छात्र जो प्रश्न पूछता है, वह पांच मिनट के लिए मूर्ख रहता है। लेकिन जो पूछता ही नहीं, वह जिंदगी भर मूर्ख ही रहता है।- चीनी कहावत

 अध्यापक मागदर्शक का काम करते हैं, चलना आपको खुद ही पड़ता है। - एक चीनी कहावत

केवल कर्महीन ही ऐसे होते हैं.जो भाग्य को कोसते हैं, और जिनके पास शिकायतों का बाहुल्य होता है।

 दूसरों के दुर्भाग्य से या गलतियों से बुद्धिमान व्यक्ति यह शिक्षा ग्रहण करते हैं कि उन्हें किस बात से बचना चाहिए। - साइरस

सच्चे मित्रों के चुनाव की पहली और प्रमुख आवश्यकता है, उत्कृष्ट पुस्तकों का चुनाव। - कोल्टन

 जो कुछ तुम आज कर सकते हो, उसे कल के भरोसे पर कभी मत छोड़ो।- फ्रैंकलिन

 एक-दूसरे को प्रेम करो, लेकिन प्रेम को बंधन मत बनने दो।-खलील जिब्रान

कर्म को स्वार्थ की ओर से परमार्थ की ओर ले जाना ही मुक्ति है, कर्म का त्याग मुक्ति नहीं है। -रविन्द्र नाथ ठाकुर


मौत का डर, जिंदगी के डर से ही आता है। जो शख्स भरपूर जिंदगी जीता है, वह किसी भी वक्त मौत को गले लगाने के लिए तैयार रहता है।- मार्क ट्वेन

 जब आप कुछ गंवा बैठते हैं, तो उससे प्राप्त शिक्षा को न गंवाएं।- दलाई लामा

विवेक के मामलों में बहुमत के नियम का कोई स्थान नहीं है। - महात्मा गांधी

 ज्ञान ही सबसे बड़ी अच्छाई है और अज्ञानता ही सबसे बड़ी बुराई है। - डायोजेनीस

जब आप गुस्से में हो तो कोई निर्णय ना ले और जब आप बहुत खुश हो तो कोई वादा ना करे।

 जो जैसा करता है अन्त में वैस भरता है, इसलिए दूसरो के काम की जगह हमें अपने काम में ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

अब तक की सबसे बड़ी खोज यह हैं कि व्यक्ति महज अपना दृष्टिकोण बदल कर अपना भविष्य बदल सकता हैं।

 हमें किसी भी खास समय के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि अपने हर समय को खास बनाने की पूरी तरह से कोशिश करनी चाहिए।

 पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है फिर उसका विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता है - स्वामी विवेकानन्द
****************************

1 comment: